Ajab Gajab: 3 फीट का दानिश पहुंचा थाने, दुल्हन के साथ पेंशन की रखी मांग
Thu, 02 Feb 2023-7:54 pm,
Ajab Gajab: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बेहद अजीब घटना सामने आई. यहां एक 3 फीट का युवक दानिश थाने अपनी अर्जी लेकर पहुंचा. दानिश ने पुलिस इंस्पेक्टर से मांग की कि उसके लिए शादी की व्यवस्था करवाई जाए और साथ में ही उसे पेंशन भी दिलाया जाया. बता दें कि दानिश उम्र में 20 साल का है और उसकी लंबाई मात्र 3 फीट की है.