Hardoi News: खेत की खुदाई में मिले 3 हैंडग्रेनेड, बच्चों ने समझ लिए खिलौने, देखें फिर क्या हुआ
Hand Grenade in Crop Field: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सब्जी के लिए खेत खोद रहे बच्चों को 3 हैंडग्रेनेड मिले. बच्चों ने हैंडग्रेनेड को खिलौना समझा और घर ले गए. परिजनों ने जब बच्चों के हाथ में हैंडग्रेनेड देखे तो उनके होश उड़ गए, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई.