3 July History : जानें तीन जुलाई के दिन इतिहास में क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं घटित हुईं
Jul 03, 2022, 07:59 AM IST
3 जुलाई 1996 को हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता राज कुमार का कैंसर की बीमारी से जूझते हुए निधन हो गया था. लेकिन उनकी मौत की खबर उनके अंतिम संस्कार के बाद ही पूरी दुनिया को दी गई थी. क्योंकि खुद राज कुमार ने ही अपने परिवार से कहा था कि वो अपनी मौत पर कोई तमाशा नहीं चाहते. इसके अलावा इतिहास में और क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं घटित हुईं देखें इस वीडियो में. 1661: पुर्तगाल ने ब्रिटिश राजा चार्ल्स द्वितीय को बॉम्बे उपहार में दिया था. 1778: प्रशिया ने ऑस्ट्रिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी. 1883: महान लेखक फ्रांज काफ्का का प्राग में जन्म हुआ था. 1876: मोंटेनेग्रो ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की. 1884: स्टॉक एक्सचेंज डाउ जोन्स ने अपना पहला स्टॉक इंडेक्स जारी किया. 1908: ब्रिटिश सरकार ने बाल गंगाधर तिलक को गिरफ्तार किया था. 1928: जेएल बेयर्ड ने लंदन में पहली बार रंगीन टेलीविजन का प्रसारण किया था. 1941: भारतीय सिने प्रतिभा अडूर गोपालकृष्णन का जन्म हुआ था. 1951: न्यूजीलैंड के महान तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली का जन्म हुआ था. 1971: विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे का जन्म हुआ.