Viral Video: यूपी के तीन साधुओं को पश्चिम बंगाल में निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा, स्नान के लिए जा रहे थे गंगा सागर
Viral Video: उत्तर प्रदेश के तीन साधुओं के साथ पश्चिम बंगाल में निर्दयता की घटना सामने आई है. यहां पुरुलिया के काशीपुर में तीन साधुओं को उनके ड्राइवर और रसोइये के साथ निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह घटना एक अफवाह फैलाने के बाद हुई जिसमें कहा गया था कि ये साधु महिलाओं का अपहरण कर उन्हें यातना देते हैं.