Nalanda News: बोरवेल में गिरा 3 साल का शुभम, मौत से लड़ रहा सांसों के लिए जंग
Nalanda Bihar Borewell Accident News: बिहार के नालंदा में 3 साल का शुभम कई घंटों से सांसों के लिए बोरवेल में जंग लड़ रहा है. मासूम को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आज सुबह शुभम खेलते-खेलते घर के पास हुए बोरवेल में गिर गया था.