Viral Video: खेत से फूट पड़ा 25-30 फीट ऊंचा फव्वारा, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
Fountain Viral Video: गुजरात के राजकोट में एक खेत में लगे 800 फीट गहरे बोरवेल से अचानक 25-30 फुट ऊंचा फव्वारा फूट पड़ा. इतना ही नहीं पानी के साथ बोरवेल का पाइप और मोटर भी कई फुट ऊंचे नाचते दिखाई दिये. इस हैरतअंगेज घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.