31 October History in Hindi: आज ही के दिन हुआ था लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म, जानें आज का इतिहास

Oct 31, 2022, 06:51 AM IST

31 October History In Hindi: देश-दुनिया में यूं तो हर वक्त, हर पल कुछ न कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ घटनाएं इतनी महत्वपूर्ण होती हैं कि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती हैं. और कभी- कभी इन्हीं घटनाओं के आधार पर भविष्य के फैसले भी लिए जाते हैं. इसके अलावा आने वाली पीढ़ी को इन घटनाओं के बारे में जानना भी जरूरी होता है. इसके अलावा ये घटनाएं प्रतियोगी परीक्षा और सामान्य ज्ञान के लिए लहजे से भी महत्वपूर्ण होती हैं. तो आइए इस वीडियो में जानते हैं इतिहास में आज के दिन यानी 31 अक्टूबर को इतिहास में क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं. 1875 : स्वतंत्र भारत के पहले उप- प्रधानमंत्री और गृहमंत्री वल्लभभाई पटेल का जन्म हुआ था. 1920 : ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस का शुरूआती सत्र बम्बई में आयोजित किया गया था. 1941 : लगभग 15 वर्ष की मेहनत के बाद दक्षिण डेकोटा की ब्लैक हिल्स में माउंट रेशमोर नेशनल म्यूजियम का काम पूरा हुआ. 1966 : भारतीय तैराक मिहिर सेन ने पनामा नहर को तैरकर पार किया था. 1984 : भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी. 2003: मलेशिया में प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने 22 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद पद छोड़ा था. 2014: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभाई पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link