Ayodhya Ram Mandir: अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर में भी कुछ ऐसे दिखे श्रीराम और राम मंदिर, वीडियो हुआ वायरल
3D Shri Ram Pictures At Times Square: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन को पूरी दुनिया देखा. ऐसा लगा अयोध्या और अपना देश ही नहीं पूरी दुनिया राममय हो गई हो. अमेरिका के न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर पर भी श्रीराम और राम मंदिर की विशाल थ्री डी तस्वीरें प्रदर्शित की गईं.