New Labour Law 2022: अब हफ्ते में होगा सिर्फ 4 दिन का काम 3 दिन की होगी छुट्टी जानिए कैसे?
Jun 29, 2022, 17:14 PM IST
New Labour Law 2022: केंद्र सरकार एक जुलाई 2022 से नए श्रम कानूनों (Labour Laws) को लागू कर सकती है. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहता है, तो इन-हैंड सैलरी, वर्किंग ऑवर, कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योगदान और एनुअल लीव में बड़े बदलाव हो सकते हैं. इस बात की चर्चा हो रही है कि नए श्रम कानूनों को अगले महीने लागू किया जा सकता है. अगर आप भी इस लाभ का फायदा पाना चाहते हैं तो क्या करना होगा आपको चलिए हम बताते हैं...