4 July History: जानें 4 जुलाई के दिन इतिहास में क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं घटित हुईं
Mon, 04 Jul 2022-7:51 am,
4 जुलाई के दिन ही भारत के ऐसे प्रधानमंत्री का जन्म हुआ था जो बेहद स्वाभिमानी थे और सादगी भरा जीवन जीते थे. नाम है गुलजारीलाल नंदा. वो दो बार देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे और केंद्रीय मंत्री भी रहे, लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि अपने आखिरी दिनों में उनके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वो जिस मकान में रहते थे, उसका किराया चुका सकें. इसके अलावा इतिहास के पन्नों में कई बड़ी शख्सियतों से जुड़ी दर्जनभर घटनाएं हैं जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है. इस वीडियो में इन्फोग्राफिक के माध्यम से देखिए ऐसी ही कुछ घटनाओं की जानकारी.