Meerut Video: मेरठ में मुस्लिम इलाके में मिला 42 साल पुराना मंदिर, संभल की तरह बड़ा खुलासा
Meerut Video: मेरठ में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जहां मुस्लिम इलाके में एक 42 साल पुराना मंदिर मिला है. यह मंदिर संभल के उस मंदिर की तरह है, जो हाल ही में मिला था. मेरठ पुलिस ने इस मंदिर की जानकारी दी है और बताया है कि यह मंदिर 42 साल पुराना है. शाहगासा के पीपलेश्वर शिव मंदिर में 1982 में एक अनोखी घटना घटी. मंदिर में सुबह-शाम आरती होती थी, लेकिन कुछ मुस्लिम लोग इसका विरोध करते थे. पुजारी रामभोले के आरती बजाने पर विरोध होता था, जिससे तनाव पैदा होता था.