47 साल की सकीना फेम अमीषा पटेल ने मचाया गदर, वीडियो हुआ वायरल
47 साल की सकीना यानी अमीषा पटेल आज भी अपनी खूबसूरती से बिजलियां गिरा रही हैं. अमीषा पटेल बेहद शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं.बॉलीवुड अभिनेत्री 47 साल में भी एकदम फिट दिखीं. वो एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचीं थीं. उनकी गदर-2 फिल्म अभी सुपरहिट रही है.अमीषा और सनी देओल की जोड़ी खूब हिट रही.