5 October History: 1864 में आज ही के दिन कोलकाता में आए भीषण समुद्री तूफान से हुई थी 60000 लोगों की मौत, जानें 5 अक्तूबर का इतिहास
Wed, 05 Oct 2022-10:13 am,
5 October History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1864- कलकत्ता चक्रवात से लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गया, 60,000 लोग मर गए थे. 1905 – विल्बर राइट पायलट राइट फ्लायर III ने 39 मिनट में 24 मील की उड़ान में एक विश्व रिकॉर्ड बनाया. 1910 – पुर्तगाल में एक क्रांति में राजशाही खत्म हो गई और एक गणतंत्र घोषित किया गया. 1944 – फ्रांस में महिलाओं को मताधिकार दिया गया था. 2011 – इजराइल प्रौद्योगिकी संस्थान के वैज्ञानिक डेनियल शेचमैन को रसायन में स्फटिक (क्रिस्टल) में परमाणु संरचना1921 – द वर्ल्ड सीरीज रेडियो पर प्रसारित करने वाला पहला व्यक्ति बन गया था. इजराइली वैज्ञानिक डेनियल शेचमैन को रसायन में क्रिस्टल की खोज के लिए 2011 का नोबेल पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई थी. 2011 – एप्पल द्वारा सिर्फ बोलने से एसएमएस व ई-मेल करने में सक्षम आईफोन 4एस जारी किया गया था. 1975 – अंग्रेजी अभिनेत्री, गायक केट विंसलेट का जन्म हुआ था. 2011 – एप्पल के पूर्व मुख्य कार्यकारी और सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स का 56 वर्ष की आयु में निधन हुआ था.