Ayodhya Tent City: अयोध्या की इन टेंट सिटी के आगे 5 स्टार होटल फेल, पहली झलक आई सामने
Ayodhya news: मेहमानों की आवभगत के लिए अयोध्या में कई प्रकार की सुविधाओं का विकास हो रहा है. इन्हीं में से एक है यहां की आधुनिक टेंट सिटी जिसे अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा बनाया जा रहा है.