नक्शे को लेकर किसान से मांगी घूस, कानूनगो का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
जालौन: नक्शा दुरुस्तीकरण के नाम पर किसान से 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कानूनगो की वीडियो (Viral Video) तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वायरल वीडियो के बाद महकमें में हड़कंप मच गया. नक्शा दुरुस्तीकरण के लिए कानूनगो (Kanoongo) ने किसान से रिश्वत मांगी थी. कानूनगो उत्तर प्रदेश के जालौन कोंच तहसील में तैनात है.