Aligarh City News: बदायूं से गंगा नहाने आए 5 युवक डूबे, परिजनों में मचा कोहराम
Jun 09, 2022, 14:59 PM IST
अलीगढ़ में अलीगढ़-संभल बॉर्डर स्थित सांकरा घाट पर गंगा स्नान के दौरान 5 युवक डूब गए. दो युवकों को मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तभी बचा लिया, दो की डूबकर मौत हो गई और एक युवक अभी भी लापता है. जानकारी के मुताबिक बदायूं से 30 लोग गंगा स्नान के लिए दादो थाना क्षेत्र के सांकरा घाट पर गंगा स्नान के लिए आए थे. तभी गंगा स्नान के दौरान यह हादसा हो गया. दो युवकों को मौके पर ही सुरक्षित बाहर निकाल गया, जबकि दो को पुलिस की मदद से सीएचसी छर्रा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतक युवक एक ही गांव के बताए जा रहे हैं. एक मृतक युवक का नाम प्रमोद है. प्रमोद की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है. दूसरे युवक का नाम हरी सिंह है जो 18 वर्ष का बताया जा रहा है.