व्यापारी ने राम मंदिर की थीम पर तैयार किया अनोखा हार, `5000 अमेरिकी हीरे और 2 Kg चांदी से तैयार`
Dec 19, 2023, 17:00 PM IST
Ram mandir necklace: राम मंदिर में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश और दुनियाभर के रामभक्तों में उत्साह का माहौल है। दुनियाभर के रामभक्त राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस बीच गुजरात के सूरत में एक हीरा व्यापारी ने राम मंदिर की थीम पर खूबसूरत हार तैयार किया है। इस हार की खासियत यह है कि इसमें 5000 अमेरिकी हीरे और 2 किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है। इसे 40 कारीगरों ने 35 दिन में बनाकर तैयार किया है।