5G In India: आपका 5G वाला फोन असल में है 5G या कंपनी ने लगा दिया चूना, ऐसे करें पता
Oct 01, 2022, 13:12 PM IST
5G In India: भारत आज से उन देशों की लिस्ट में आ गया जो 5G Network से Connect हो चुके हैं. भारत के 13 शहर भी अब उन हजारों शहरों की लिस्ट में आ गए जो अब 5G के Gbps में मिलने वाले नेटवर्क से Cyber की दुनिया में फर्राटे भरेंगे. लेकिन आप अपने फोन में 5G का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. ये जानना बेहद जरुरी है, भले ही आपको आपकी मोबाइल कं ने 5G वाला फोन बोलकर आपको महंगा फोन दे दिया हो लेकिन जरूरी नहीं कि उसमें 5G की बैंडविथ आती हो. अब आपको जानना है कि आपका 5G फोन असल में 5G है कि नहीं तो आपको कुछ काम करना होगा. वो क्या चलिए जानते हैं...