History: आज ही के दिन अयोध्या में गिराया गया था विवादित ढांचा, जानें 6 दिसंबर का इतिहास
प्रदीप कुमार राघव Thu, 05 Dec 2024-11:50 pm,
6 December History In Hindi: 6 दिसंबर का दिन देश और दुनिया के इतिहास में काफी महत्व रखता है. आज ही के दिन 1732 में भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के पहले गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स का जन्म हुआ था. 1946 में भारत में होमगार्ड की स्थापना हुई थी.1956 में विद्वान शिक्षाविद् और भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का निधन हुआ था और आज ही कि दिन सन् 1992 में अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर मंदिर की नींव रखने के लिए उमड़ी भीड़ ने विवादित ढांचा गिरा दिया था.