Hapur News: फ्रिज पर किया अजगर ने कब्जा, देखिये वन विभाग ने कैसे किया रेस्क्यू
Python on Fridge in Hapur: हापुड़ के बागड़पुर मुदाफरा गांव में करीब छह फिट का एक अजगर घर में फ्रिज के ऊपर घूम रहा था. घर के लोगों ने जब देर रात अजगर को देखा तो उनमें हड़कंप मच गया. घर में अजगर होने की सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंची. जहां अजगर का रेस्क्यू कर उसे कब्जे में लिया गया.