बाइक पर 6 सवारी ने मचाया बवाल, वायरल वीडियो से सकते में ट्रैफिक पुलिस
Sep 28, 2022, 13:18 PM IST
झांसी के वायरल वीडियो (Viral Video) में एक बाइक पर 6 लोग सवार हैं. पीछे दूध के कैन भी बंधे हुए हैं. स्कूल बैग भी हैंडल पर फंसे दिखाई दे रहे हैं.उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक रूल (Traffic Rules) के उल्लंघन का ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया है. यह बाइक सवार दूध वाला 5 बच्चों के साथ बीच सड़क पर बगैर हेलमेट के फर्राटे दार बाइक चला रहा है.