Viral Video: सातवीं क्लास के बच्चे ने रुबिक्स क्यूब्स से बनाई श्रीराम की तस्वीर
Rubik's Cubes: अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर युवा हों या बुजुर्ग या फिर बच्चे सभी अपने-अपने तरीके से भक्ति जता रहे हैं. सातवीं क्लास के इस बच्चे ने तो रुबिक्स क्यूब्स से श्रीराम की तस्वीर ही बना दी. छोटे बच्चे की ये अनोखी कला और भक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.