7 July in History: जानें 7 जुलाई के दिन इतिहास में क्या-क्या हुआ
Jul 07, 2022, 08:27 AM IST
इस वीडियो में देखिये 7 जुलाई के दिन कौन-कौन सी महत्वपूर्ण घटनाएं घटित हुईं.
1656: सिखों के आठवें गुरु हर किशन का जन्म हुआ था. 1896: भारत में सिनेमा का प्रवेश और लुमियर बंधुओं द्वारा मुंबई के वाटसन होटल में पहली बार फिल्मों का प्रदर्शन किया. 1912: अमेरिकी एथलीट जिम थोर्प ने स्टॉकहोम ओलंपिक में चार स्वर्ण पदक जीतकर तहलका मचाया था. 1928: स्लाइस्ड ब्रेड की पहली बिक्री जिससे मशीन से काट कर तैयार किया गया था. 1930: ब्रिटिश लेखक आर्थर कॉनन डॉयल का निधन हुआ. 1948: बहुउद्देश्यीय परियोजना के लिए दामोदर घाटी निगम की स्थापना हुई. 1978: सोलोमन द्वीप समूह ने यूनाइटेड किंगडम से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की थी. 1985: महज 17 साल की उम्र में बोरिस बेकर ने विम्बलडन जीता था. 1981: क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी का जन्म हुआ. इतिहास में आज ही के दिन यानी 7 जुलाई 1999 में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे.