7 July in History: जानें 7 जुलाई के दिन इतिहास में क्या-क्या हुआ

Jul 07, 2022, 08:27 AM IST

इस वीडियो में देखिये 7 जुलाई के दिन कौन-कौन सी महत्वपूर्ण घटनाएं घटित हुईं. 1656: सिखों के आठवें गुरु हर किशन का जन्म हुआ था. 1896: भारत में सिनेमा का प्रवेश और लुमियर बंधुओं द्वारा मुंबई के वाटसन होटल में पहली बार फिल्मों का प्रदर्शन किया. 1912: अमेरिकी एथलीट जिम थोर्प ने स्टॉकहोम ओलंपिक में चार स्वर्ण पदक जीतकर तहलका मचाया था. 1928: स्लाइस्ड ब्रेड की पहली बिक्री जिससे मशीन से काट कर तैयार किया गया था. 1930: ब्रिटिश लेखक आर्थर कॉनन डॉयल का निधन हुआ. 1948: बहुउद्देश्यीय परियोजना के लिए दामोदर घाटी निगम की स्थापना हुई. 1978: सोलोमन द्वीप समूह ने यूनाइटेड किंगडम से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की थी. 1985: महज 17 साल की उम्र में बोरिस बेकर ने विम्बलडन जीता था. 1981: क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी का जन्म हुआ. इतिहास में आज ही के दिन यानी 7 जुलाई 1999 में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link