Watch: सीमेंट-सरिये की दुकान में लाखों की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Aug 14, 2022, 04:54 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार सवेरे उस समय हड़कंप मच गया जब एक सीमेंट सरिये की दुकान में लाखों की चोरी हो गई. चोरी की ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुई है. फुटेज में आप देख सकते हैं कि किस तरह 3 नकाबपोश बदमाश दुकान में बने ऑफिस में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड की है. जहां देर रात कुछ नकाबपोश बदमाशों ने एक सीमेंट सरिये की दुकान में घुसकर लगभग 7 लाख रुपये की नकदी और दो एलईडी चोरी कर मौके से फरार हो गए. दुकान मालिक को घटना की जानकारी उस समय हुई जब शनिवार सवेरे वह दुकान खोलने के लिए दुकान पर पहुंचा तो ऑफिस का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था, जिसके बाद सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया तो चोरों की करतूत सामने आई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी अपनी जांच पड़ताल शुरू करते हुए सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. देखें वीडियो...