Odisha Viral Video: पेंशन के लिए टूटी कुर्सी के सहारे मीलों का सफर, बुजुर्ग का ये वीडियो कर देगा भावुक
Odisha Old Lady Viral Video: सोशल मीडिया पर ओडिशा के झारीगांव की एक बुजुर्ग महिला का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो में बुजुर्ग महिला टूटी कुर्सी के सहारे मीलों का सफर तय कर वृद्धावस्था पेंशन के लिए जाती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो वायरल होने के बाद झारीगांव एसबीआई बैंक मैनेजर का बयान आया है कि बुजुर्ग महिला की ये दिक्कत देख उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा.