7th pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलने वाला है 18 महीने का बकाया DA

Nov 17, 2022, 08:45 AM IST

7th pay Commission Due DA Arrears Update: लंबे समय से बकाया DA की राशि की मांग कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार इस महीने यानी नवंबर के आखिर तक खत्म हो सकता है. खबर है कि इस महीने के आखिर में 18 महीने के बकाया डीए के भुगतान को लेकर चर्चा हो सकती है. बता दें कि जनवरी 2020 से जून 2021 तक का DA यानी महंगाई भत्ता पेंडिंग है. सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों के डीए को रोक दिया था. अब जब corona महामारी की तमाम बंदिशों हटाई जा चुकी हैं तो केंद्रीय कर्मचारी अपने बकाया डीए की मांग कर रहे हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link