Python Video: मछली के जाल में फंसा विशालकाय अजगर, निकालने में छूटा पसीना
Sep 11, 2024, 17:49 PM IST
Python Video: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और हमीरपुर में अलग अलग 8 फीट लंबे अजगर मिलने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हमीरपुर में अजगर मछली के फेंके गए जाल में फंस गया. अजगर के जाल मनें फंसने की खबर सुनकर मौके पर भारी भीड़ जुट गई थी. बाद में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को बोरी में भरकर जंगल में छोड़ा. वहीं दूसरी ओर हमीरपुर में तो अजगर घर के पीछे बने नलकूप से निकला था अजगर. अजगर होने की खबर सुनके ही चारों तरफ दहशत फैल गई. दोनों घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.