8 June History: जानें 8 जून के दिन इतिहास में क्या- क्या हुआ था

Jun 08, 2022, 08:00 AM IST

वो आठ जून 1658 का दिन था जब औरंगजेब ने आगरा के क़िले पर क़ब्ज़ा किया और शाहजहां को कैद कर लिया था. 1936 में भारत की सरकारी रेडियो सेवा इंडियन स्टेट ब्रॉडकास्टिंग सर्विस का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो हुआ. इसके अलावा 1948 में देश की सरकारी विमान सेवा एयर इंडिया ने भारत और ब्रिटेन के बीच हवाई सेवा शुरू की. वहीं 1955 में आज ही के दिन अपने किस्म के पहले मुकदमे में ब्रिटेन में एक पुरुष को दूसरे पुरुष के साथ बलात्कार की कोशिश के मामले में सजा सुनाई गई. इसके अलावा आज ही के दिन वर्ष 2004 में भारत सहित दुनिया के कई देशों में 122 वर्ष के बाद शुक्र पारगमन का अद्भुत नज़ारा फिर देखा गया. 2009 में 8 जून के दिन ही मशहूर पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक, कवि और अभिनेता हबीब तनवीर का निधन हुआ था.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link