यूपी के संभल और लखीमपुर में अलग-अलग हादसों में 8 डूबे, परिजनों में हाहाकार
May 21, 2023, 19:18 PM IST
8 Drowned in Lakhimpur and Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल और लखीमपुर खीरी में रविवार के दिन दो अलग-अलग घटनाओं में 5 लड़कियां और 3 लड़के डूब गए. संभल में गंगा में डूबे 3 को बचा लिया गया है. वहीं लखीमपुर में पिता को खाना देने घर से निकली तीन लड़कियां शारदा नदी में डूब गईं. दरअसल लड़कियां रास्ते में रुककर शारदा नदी में नहाने के लिए उतर गई थीं. 2 किशोरियों के शव मिल गए, एक लापता है.