Video: 8 साल के रुद्र कुमार के सामन नहीं टिक पाए बड़े-बड़े पहलवान, सबको पंच पुशअप में किया चित
Video: बुलंदशहर के 8 साल के रुद्र कुमार के सामने बड़े-बड़े पहलवान नहीं टिक पाए. रुद्र ने पहलवानों को 3000 पंच पुशअप का चैलेंज दिया था. रुद्र कुमार ने 3 हजार पंच पुशअप मारकर 21 हजार रुपये जीते. जिसके बाद पूरे शहर में रुद्र चर्चा का विषय बना हुआ है. ये कॉप्टीशन खुर्जा डिग्री कॉलेज के सामने हुआ. वीडियो देखें