Video: 8 साल के बच्चे की छटपटाते-छटपटाते गड्ढे में डूबकर हुई मौत, डर से कांपता रह गया छोटा भाई
Jhansi CCTV Viral Video: झांसी गुरसराय थाना क्षेत्र के मडोरी गांव का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. यहां 5 फीट गहरे पानी से भरे गड्डे में एक 8 साल के मासूम बच्चे की मौत की लाइव तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल 13 अप्रैल को 2 बच्चे खेलते खेलते गंदे पानी से भरे गड्ढे के पास पहुंचे और नितिक नाम का 8 साल का बच्चा गड्ढे में उतर गया, गड्ढे में पानी ज्यादा होने के कारण बच्चा डूबने लगा और काफी देर तक पानी में हाथ पैर चलता रहा। उसके साथ आए छोटे बच्चे ने जब नीतिक को पानी में तड़पता देखा तो उसने बचाने के लिए एक लकड़ी का डंडा उसको इशारे से पकड़ने के लिए कहा लेकिन तब तक नीतिक सांस थम चुकी थी.