चंबल सेंक्चुरी में मिलते हैं 9 प्रकार के दुर्लभ `कछुए` जानें इनके अनोखें नाम
Tue, 23 May 2023-7:27 pm,
सोशल मीडिया पर ये 9 प्रकार के दुर्लभ कछुओं का वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि चंबल नदी में वन विभाग द्वारा 2500 नन्हे कछुओं के बच्चे छोड़े गए है.बता दें ये कछुए सुंदरी प्रजाति के हैं साल, बटागुर, पचेडा, कटहेवा,घोंड, इंडियन स्टार कछुआ हैं शामिल, वहीं सबसे खास बात ये है कि भारी संख्या में कछुए ने बच्चे दिए हैं. कछुआ छोड़े जाने के बाद चंबल सेंचुरी में वन विभाग कर्मी उत्साहित है,अगले जून माह में होगी घड़ियाल और मगरमच्छ की हेंचिंग वन कर्मी कर रहे सुरक्षा...