Jaunpur Google Girl: जौनपुर की गूगल गर्ल वैष्णवी श्रीवास्तव ने किया गजब, 9 साल की उम्र में ही पास कर लिया CCC Exam
Jaunpur Google Girl Vaishnavi: जौनपुर की गूगल गर्ल कही जाने वाली 9 साल की वैष्णवी श्रीवास्तव ने फिर अपनी मेधा का लोहा मनवा दिया है. 9 साल की वैष्णवी ने 90 मिनट का CCC Exam केवल 50 मिनट में ही पास कर लिया है. इंटरनेट कनेक्शन डाउन होने की वजह से वैष्णवी 90 मिनट की परीक्षा केवल 50 मिनट ही दे पाई थीं फिर भी उन्होंने यह परीक्षा पास कर ली है.