9 Years of PM Modi: PM मोदी के 9 अनोखे अंदाज, इन कपड़ों के चलते बटोरी थी सुर्खियां
PM Modi Stylish Outfits: पीएम नरेंद्र मोदी अपने बेबाक अंदाज के अलावा फैशन सेंस को लेकर भी जाने जाते हैं. उनके काम करने का अंदाज, बोलने की भाषा शैली और पहनावा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है शायद यही वजह है कि कई ग्लोबल लीडर भी उनके स्टाइल के दीवाने हैं. केंद्र की मोदी सरकार को 9 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में हम आपको आज बताएंगे कि क्यों नरेंद्र मोदी स्टाइलिश प्रधानमंत्री भी कहे जाते हैं. साथ ही उनके अब तक के 9 ऐसे आउटफिट जिन्हें पहनकर वह यंग जनरेशन के स्टाइल आइकन बने हैं. देखिए उनके नौ अनोखे अंदाज...