9 Years of PM Modi: देखें मोदी सरकार में शुरु हुईं किसान कल्याणकारी योजनाओं से कितने बदले हालात
Bagpat Farmers Reaction On 9 Years of PM Modi: केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं. इन नौ वर्षों के दौरान समाज के हरेक तबके को कई तरह की सौगात मिली हैं. किसानों की बात करें तो किसानों और खेती के विकास के लिए भी मोदी सरकार में कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई. लेकिन क्या किसानों को इनका लाभ मिला. देखते हैं बागपत के किसानों की प्रतिक्रियाएं.