आत्मनिर्भर भारत हो या स्वच्छ भारत मिशन, बॉलीवुड में भी पीएम मोदी के Missions को खूब मिली वाह-वाही
9 Years of PM Modi: आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत मिशन जैसे कई मिशन पीएम मोदी के कार्यकाल में शुरू किए गए. देश के पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने के अवसर पर आपको बताते हैं कि बॉलीवुड ने इन Missions को कामयाब करने में कैसे अपना योगदान दिया.