9 Years of PM Modi: देखें GST और मुद्रा योजना पर क्या बोले मेरठ के दुकानदार और व्यापारी
Meerut Traders Reaction On 9 Years of PM Modi: केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं. इन नौ वर्षों के दौरान देश और प्रदेश की जनता को कई सौगात मिली. शासन, प्रशासन में भारी फेरबदल हुए. व्यापारियों और दुकानदारों के लिए नई टैक्स स्कीम GST लाई गई तो वहीं व्यापार और दुकानदारी को प्रोत्साहित करने के लिए मुद्रा योजना लाई गई. देखें सरकार की इन योजनाओं पर व्यापारी और दुकानदार की प्रतिक्रिया.