Mainpuri Firing CCTV: बीच सड़क युवक पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान; देखिए दबंगई का वीडियो
Mainpuri Firing CCTV: मैनपुरी से दबंगई का वीडियो सामने आया है. जिसमें दबंग एक युवक पर फायरिंग करता नजर आया. हालांकि इस घटना में बाल-बाल युवक बच गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश पुलिस कर रही है. ये पूरी घटना किशनी थाना क्षेत्र की है.