बिल्ली नहीं `बवाल` है, खंभे पर कैसे चढ़ी ये बड़ा सवाल है? देखें हैरान करने वाला VIDEO
Dec 21, 2020, 06:54 AM IST
आयरलैंड (Ireland) के लिमरिक (Limerick) में एक बिल्ली खंभे के ऊपर चढ़ (Cat Stuck On Pole) गई, जिसको उतारने के लिए फायरफाइटर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. फायरफाइटर्स क्रेन की मदद से उसे उतारा. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. बता दें, लिमरिक एनिमल वेलफेयर- लाभकारी संगठन है, जो जानवरों और स्ट्रैस के लिए काम करता है. देखें वीडियो...