कड़ी मशक्कत के बाद भी कछुए को नहीं चबा पाया मगरमच्छ, ऐसे जान छुड़ा कर भागा
Feb 23, 2021, 12:27 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि एक मगरमच्छ कैसे मेहनत करने के बाद भी अपने तेज दांतों से कछुए को चबाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन नाकाम हो जाता है. इसके बाद मगर हार मान जाता है और कछुआ धीरे धीरे भागने लगता है. इस वीडियो को शेयर कर IRS Naveed Trumboo ने लिखा है- इस दुनिया में गुजारा करना है, तो चमड़ी मोटी और दिमाग मजबूत होना चाहिए. फिर कोई आपको नहीं तोड़ सकता. आप भी देखें ये वीडियो...