‘चुरा के दिल मेरा’ गाने पर बच्ची ने किया धमाकेदार Dance, यूजर्स ने कहा-जूनियर शिल्पा शेट्टी
Jul 25, 2021, 09:09 AM IST
आप वीडियो में भी देख सकते हैं कि एक प्यारी सी बच्ची के पीछे टीवी चल रहा है, जिस पर हंगामा 2 का गाना ‘चुरा के दिल मेरा’ बज रहा है. बच्ची भी उस गाने पर उसी अंदाज में डांस कर रही है, जिस अंदाज में शिल्पा शेट्टी कर रही है.