श्रीराम के भक्त की भक्ति तो देखिये, रामलला को एक से बढ़कर एक चढ़ाए 56 भोग
Ramlala Ayodhya: जैसे-जैसा राम मंदिर उद्घाटन की तारीख करीब आती जा रही है, हर तरफ राम ही राम की चर्चा हो रही है. पूरा वातावरण राममय दिखाई दे रहा है. इसी बीच अयोध्या में गुरुवार को एक भक्त ने रामलला को 56 प्रकार के भोग चढ़ाए. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने यह वीडियो खुद शेयर किया है.