शेरों से घिरे लंगूर ने पलट दी बाजी, मौत के मुंह से बच निकलने का वीडियो वायरल
शेरों के झुंड ने एक लंगूर को एक पेड़ पर घेर लिया. एक शेर पेड़ पर चढ़ गया लंगूर को गिराने के लिए.बाकी शेर नीचे शिकार गिरने का इंतजार करते रहे.मगर लंगूर आखिरी डाल तक जाकर लटकता रहा.उसने हार नहीं मानी और अपनी जान बचा ली.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो