Monkey Video: बंदरों के झुंड ने युवक पर धावा बोला, यूपी के शहर में बंदर के हमले का वीडियो वायरल
Monkey Attack : हाथरस में बंदरों का आतंक चरम पर है. इसकी एक बानगी वीडियो में मिली, जहां बंदरों के झुंड ने एक लड़की पर हमला बोला.लड़की का पिता बंदरों को भगाने दौड़ा.उसने कई बंदरों को खदेड़ भी दिया.लेकिन एक बंदर सीधे उस पर कूद पड़ा. उसे बुरी तरह घायल कर दिया