VIDEO: चलती ट्रेन से गिरा व्यक्ति, RPF जवान की मुस्तैदी ने बचाई जान
Dec 04, 2020, 21:54 PM IST
सच ही कहा गया है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, यह कहावत मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर प्रत्यक्ष रूप से देखा गया. जिसका सीसीटीवी फुटेज देखकर आपको भी इस बात पर विश्वास हो जाएगा. दरअसल दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर रोज की तरह दौड़ने वाली नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर रूकी. ट्रेन ने आगे बढ़ना चालू ही किया था कि एक व्यक्ति सामान लेकर दौड़ा. बोगी में वह समान फेंकने में सफल रहा. लेकिन इसी बीच पैर फिसलने से वह गिर कर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया. तभी RPF जवान धर्मेन्द्र मिश्र ने तत्परता से उसका हाथ पकड़ लिया, जिससे व्यक्ति की जान बच गई.