ट्रैक्टर खींचने की जानलेवा दौड़, रस्सा खींचते वक्त कई बार पलटा ट्रैक्टर, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो
Bulandshahar News in Hindi: यूपी के बुलंदशहर में के सूरजपुर मखैना गांव में रील बनाने की खुमारी और स्टंटबाजी नाबालिग ट्रैक्टर चालक की मौत का कारण बन गई. दो ट्रैक्टरों को उलटा बांधकर खींचने की सशर्त के दौरान नाबालिग लड़के का ट्रैक्टर पलट गया और दर्दनाक हादसे में तेजवीर की मौत हो गई. परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया. घटना का वीडियो अब सामने आया है.