Aadhar Verification: आधार कार्ड कब होता है Expire? ऐसे करें Validity की जांच..
Jul 05, 2022, 13:36 PM IST
Aadhar Verification: आज के दौर में आधार कार्ड हर उस जगह जरूरी है जहां कहीं भी आपको अपनी पहचान बतानी हो. लेकिन आपका ये आधार कार्ड कब तक वैलिड है क्या ये बात आपको पता है ? क्या आप ये जानते हैं कि जब कोई आपको प्रूफ के तौर पर अपना आधार कार्ड देता है वो फर्जी है या ओरिजन? जान क्वेरी के आज के इस अंक में हम आपको इसी संबंध में जानकारी देंगे..