Aaj Ka Itihas: जानें 2 जून के दिन इतिहास में क्या-क्या महत्वपूर्ण घटित हुआ
Jun 02, 2022, 14:27 PM IST
आज ही के दिन यानी 2 जून 1988 को हिंदी सिनेमा के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर का निधन हुआ था. और आज ही के दिन 1818 में ब्रिटिश सेना बॉम्बे में मराठा गठबंधन सेनाओं को परास्त किया था. देखें इतिहास में 2 जून के दिन और क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं घटित हुईं.