30 May History: जानें 30 मई के दिन इतिहास में क्या-क्या हुआ
Mon, 30 May 2022-11:02 am,
30 मई के इतिहास में आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. बता दें कि आज ही कि दिन यानी 30 मई को 1826 में पहले हिंदी साप्ताहिक पत्र 'उदन्त मार्तण्ड' का प्रकाशन हुआ था और आज ही के दिन सिखों के पांचवे गुरु अर्जन देव ने शहादत दी थी. ऐसी ही कई और बातें हैं जो 30 मई के दिन हुईं और इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गईं.