आम महोत्सव में 72 किस्मों के आमों का मेला, देखने वालों के भी मुंह में आया पानी, देखें VIDEO
Aam Mahotsav 2023: आम महोत्सव में 72 किस्मों के आमों का मेला (Mango Festival) लगा. 72 किस्मों में जर्दालु, जर्दा से लेकर गुलाब खास, कलकतिया, मलदह तक आमों की प्रजाति रही. 450 से ज्यादा आम उत्पादकों ने स्टॉल लगाए गए. 3000 से ज्यादा आमों के उत्पाद महोत्सव में मौजूद.जेली, जैम, चटनी, अमावट, अचार आदि भी पेश किए गए. गांधी मैदान पटना में आम महोत्सव का आयोजन हुआ.